क्या है सिनेमा?

 भारतीय सिनेमा के बारे में कहना आसान है ये कि सिनेमा यानि जिंदगी है जो हम जीते है उसे ही पर्दे पर देख कर खुश होते है और विस्मित भी.

ये पहले बहुत विचित्र था. विचित्र स्थिति थी तब. लोग सिनेमा के नाम से बड़े झिझकते थे. देखना तो चाहते थे पर देखे कि नहीं वाली मनःस्थिति थी.

बड़े पर्दे पर जिंदगी को देखना ऐसा था जैसे किसी ख्वाब को देखना. फिर लोग सिनेमा में मिलते गए.

जो किरदार थे वो बड़े पर्दे से निकल कर अब लोगों के गले में बाहें डालकर बतियाने लगे थे.

सिनेमा अब जैसे जिंदगी से घुलमिल गया था.

@कॉपी राइट 



टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट