मेहनत तो सभी कर रहे है
हम बॉलीवुड पर छाए बादलों की ओट से सूरज के प्रकाश को देखेंगे. ये सच है कि कोरोना काल में अच्छी घटनाएं नहीं घट रही थी. ज्यादा तर गलत बातें बॉलीवुड के लिए बोली जा रही थी. लेकिन हमें ज्यादा से ज्यादा सबके हित के लिए सोचना होगा निजी स्वार्थो से ऊपर उठकर.
इधर निजी रंजीशों की खुन्नस का शिकार उस महान बॉलीवुड को बनाया गया जिससे करोड़ों लोगों का घर चलता है.
जिस बॉलीवुड को असंख्य कलाकारों ने अपनी मेहनत से इतनी ऊंचाइयों तक पहुंचाया और जो सभी के सम्मिलित प्रयासों से सजा है आज उसकी आलोचना करके नुकसान पहुंचाने से शायद देश का नुकसान होगा.
यदि कोई गलत बात है तो वो खुद खत्म होंगी. किन्तु इतने लोगों की रोजी -रोटी को नकार देना और कहना कि बॉलीवुड तो खत्म हो जायेगा क्या ये कोई स्वस्थ मानसिकता होंगी.
हमें समझना चाहिए कि आज भी अच्छा सिनेमा ही मनोरंजन का स्त्रोत है और इसे जिन्दा रखना होगा न कि गलत पब्लिसिटी करके गड्डे खोदने की नकारात्मक कोशिश की जाये.
@कॉपी राइट
टिप्पणियाँ