बॉलीवुड से जुड़ी हूँ मन से

 बचपन से एक किसान परिवार की बेटी होकर भी मै बॉलीवुड से जुड़ी हूँ. इसका मतलब ये नहीं कि मै बहुत सिनेमा देखती थी ऐसा नहीं है. गांव में तब टाकीज नहीं थी सिनेमा देखने को तो शहर ही जाना होता. और लड़कियों को कौन सिनेमा दिखायेगा? ये अच्छी बात नहीं मानी जाती थी. हालांकि तब सामाजिक सिनेमा बन रहा था और प्यार -मोहब्बत की बातें होती. सुरीला संगीत होता था.

फिर भी सिनेमा पहुंच से दूर था. मै बॉलीवुड को ही भारतीय सिनेमा की मुख्य धारा कहूंगी.

हालांकि दूसरी भाषा में भी सिनेमा बन रहा है बनता है और उत्कृष्ट है लेकिन बॉलीवुड को ही मुख्य मान सकते है इसका प्रभाव सब पर पड़ता था. और राष्ट्रीय एकता में इसने अहम भूमिका निभाई थी.

तब सिनेमा नहीं देखते हुए भी हम सिनेमा से कैसे जुड़े थे ये मै अगले ब्लॉग में बताती हूँ.

@कॉपी राइट 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट